बंद करे

श्री जगन्‍नाथ स्‍वामी जी का मंदिर

श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

पन्ना नरेश श्री किशोर सिंह जी द्वारा सन् 1817 में इस मंदिर का निर्माण कराया गया यह मंदिर राज परिसर में है। जगन्नाथपुरी से लाई गयई श्री जगन्नाथ श्री बलभद्र एवं सुभद्रा जी की काष्ठ प्रतिमाएं, गर्भ गृह श्री जगदीश स्वामी जी मंदिर में स्थापित हैं, यह मंदिर परम्परगत मध्ययुगीन शैली में निर्मित है। जिसके प्रवेश द्वार पर विशाल सिंह बने हुए हैं। मंदिर का शिखर सुन्दर है,जिसमें सुनहरा कलश स्थापित है। मंदिर का गर्भ गृह मण्डप, प्रदक्षिणा पथ, एवं प्रवेश द्वारा परम्परागत शैली में है। मंदिर प्रांगण में दोनों ओर विभिन्न देवी-देवताओं को अन्य 27 मंदिर हैं। प्रतिवर्ष आषाढ शुक्ल पक्ष 2 को भव्य रथ यात्रा का आयोजन होता है।