पुरैना का विष्णुवाराह मंदिर
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक महत्वपूर्ण अवतार वाराह अवतार है, पुरैना ग्राम में स्थित वाराह अवतार का प्राचीन मंदिर लगभग 11वी 12वी शताब्दी का है, परन्तु वर्तमान में वाराह प्रतिमा पुर्ननिर्मित गढ़ी में स्थापित है, परिसर के आस-पास प्राचीन मंदिर के भग्नावशेष पाये जाते हैं। मंदिर के सामने एक प्राचीन बावड़ी है जिसके दोनो ओर देवी देवताओं की प्राचीन प्रतिमायें लगी हैं। पुरौना ग्राम शाहनगर से कटनी मार्ग पर लगभग 10 कि.मी. है।