नांदचांद का शिव मंदिर
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
लगभग 8वी सदी का उक्त शिव मंदिर शाहनगर जनपद के बोरी ग्राम के नजदीक नांदचांद ग्राम में अपने अनूठे स्थापत्य के लिये प्रसिद्ध है, इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा इसकी दीवारों पर पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमायें उत्कीर्ण हैं। उत्तर भारत में कार्तिकेय इतनी अधिक प्रतिमायें अन्य किसी मंदिर में नहीं पायी जाती हैं।