बंद करे

अग्नि जिह्वा आश्रम

श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

पन्ना-सतना मार्ग (एन.एच 39) पर लगभग 20 कि.मी. बड़ागांव में मिढ़ासन नदी के उदगम स्थल पर अग्नि जिह्वा आश्रम स्थापित है, जहॉ पर भगवान श्री राम अपने वनवास काल के दौरान आये। उक्त आश्रम राम वन पथ गमन का प्रमुख स्थल एवं दर्शनीय हैं।