प्रोफाइल फोटो |
बारे में |
श्री संघ प्रिय आईएएस सीईओ जिला पंचायत पन्ना |
जिला पंचायत के सीईओ संघप्रिय मूलतः उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। यूपीएससी 2017 के परीक्षा परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर 92वीं रैंक अर्जित करते हुए आईएएस हेतु चयनित हुए तथा मध्य प्रदेश कैडर प्राप्त किया। मध्य प्रदेश में उनकी पहली पदस्थापना असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में सिंगरौली जिले में हुई तथा वर्ष 2019 में वह खरगौन जिले के कसरावद अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ रहे और वहां पर करीब 26 माह तक अपनी सेवायें पूर्ण कीं । विगत दिनों मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर उनकी पदस्थापना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुई और शासन आदेश के अनुक्रम में उन्होंने आज जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार सम्भाल लिया। आईएएस संघ प्रिय ने आईआईटी कानपुर से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई वर्ष 2015 में पूरी की तथा अपने द्वितीय प्रयास में वर्ष 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर आईएएस बने। उन्होंने कानपुर देहात जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढाई पूरी की। |