बंद करे

आपकी सरकार आपके साथ अभियान

सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजना में समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रह जाए, इस लक्ष्य को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान “आपकी सरकार- आपके साथ” अभियान के रूप में दिनांक 15 नवम्बर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक संचालित किया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार शिविरों का आयोजन कर सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे और उक्तानुसार प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल कर शिविर में ही योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा।

आपकी सरकार आपके साथ अभियान शासन निर्देश
मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग
कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना (म०प्र०) जनपद अजयगढ
कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना (म०प्र०) जनपद पन्ना
कार्यालय कलेक्टर पन्ना (म०प्र०) जनपद गुनोर
कार्यालय कलेक्टर पन्ना (म०प्र०) जनपद पवई
कार्यालय कलेक्टर पन्ना (म०प्र०) जनपद शाहनगर

 

क्रमांक विभाग विभागीय योजना और हितग्राही
1. सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग

1.1 विभिन्न पेंशन योजनाओं की पात्रता के मापदंड

1.2 हितग्राहियों की जानकारी

2. आदिम जाति कल्याण विभाग 2.1 अनुसूचित जाति एव्म जनजाति के कल्याणार्थ संचालित योजनायें
3. कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र पन्ना 3.1 हितग्राही मूलक विभागीय योजनायें